दलित व्यक्ति ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या
पत्नी का आरोप-रामलीला देखते समय कुर्सी पर बैठने को लेकर पुलिस कर्मियों ने की थी मारपीट
पुलिस कर्मियों की पिटाई से आहत होकर की पति ने घर में की आत्महत्या,
कासगंज। सोरों कोतवाली में एक दलित व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मृतक की पत्नी का आरोप है कि रामलीला देखते समय कुर्सी पर बैठने पर दो पुलिस कर्मियों पर पति के साथ मारपीट की थी। जिससे छुब्द होकर पति ने आत्महत्या की है। वहीं मृतक की पत्नी ने सोरों कोतवाली पुलिस को दोनों पुलिस कर्मियों के विरूद्व तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं व्यक्ति की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बीबी निवासी रमेश चन्द्र दिवाकर की पत्नी रामरती ने सोरों थाने में तहरीर देकर बताया की उसके गाँव में रामलीला चल रही थी। बीती देर रात उसका पति रमेश चंद्र भी रामलीला देखने के लिये रामलीला प्रागण में पहुंचा। तो वहाँ पर खाली पड़ी कुर्सी देख कर कुर्सी पर बैठ गया। यह बात राम लीला के पदाधिकारियों को अच्छी नही लगी और उन्होंने प्रागण में मौजूद 112 गाड़ी पर तैनात कंस्टेवल बहादुर और विक्रम चैधरी को बुला लिया। जिस पर दोनो सिपाहितों ने कमेटी के लोगों के इशारे पर मेरे पति रमेश चंद्र के साथ भरी भीड़ के सामने कुर्सी पर बैठने के कारण जाति सूचक गालियां दी। और उनके गले में पड़ा अंगोछा पकड़ कर खींच कर जमीन पर गिरा लिया और लात घुसों से भरी सभा में जमकर मार पीट कर दी। जिससे रमेश को अपने सम्मान में कमी महसूस हुई। इस बेज्जती से आहत होकर रमेश ने अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। साथ ही घटना के बाद गाँव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
————
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर बीबी में एक युवक द्वारा फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, साथ ही मृतक की पत्नी की तहरीर प्राप्त हो गई है, तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।- अपर्णा रजत कौशिक एसपी कासगंज।
फोटो संख्या, कैप्शन-युवक के शव पर विलाप करते परिजन।
——————————