सदभावना क्रिकेट सीरीज कप में द लाइन क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी।
कासगंज। कासगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा श्री गणेश इंटर कॉलेज के मैदान पर द लाइन क्रिकेट क्लब कासगंज तथा शिवा क्रिकेट अकैडमी कासगंज के बीच सदभावना क्रिकेट सीरीज कप का आयोजन कराया गया। जिसका उद्घाटन कासगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष विजय राजपूत तथा हेमसिंह द्वारा किया गया। विजय राजपूत ने कहा कि आप खेल के साथ साथ पढाई को अपने आगामी भविष्य के लिए अपना बहुमुल्य समय दे। इस दौरान द लाइन क्रिकेट क्लब के कप्तान राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला लिया। शिवा क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर मे 10 विकेट के नुक्सान पर 72 रन का लक्ष्य दिया, जबाब मे बल्लेबाजी करने उतरी द लाइन क्रिकेट क्लब ने 22 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना कर विजय प्राप्त की। जिसमे मेन ऑफ द मैच द लाइन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज कुनाल पाल रहे, कुनाल पाल ने 33 में 31 रनों की पारी खेली और 3 ओवरों मे 15 रन देकर 2 विकट लिए, कुनाल पाल को लाला राम वर्मा ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर उत्साहित किया। वहीं दूसरे टीम के युवा खिलाड़ी मयंक वर्मा रहे, जिन्होंने 41 मे 24 रनो की पारी खेली और 6 ओवरों मे 3 रन देकर 3 विकट लिए। मैच में अंपायर की भूमिका रजत यादव और शिव पाल ने निभाई। इस दौरान शिवा राजपुत, कासगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशियन के मैनेजर कमल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन-विजेता को पुरूस्कार वितरित करते विजय राजपूत।

Author: Soron Live 24



