बेटा व बेटी में नहीं करना चाहिए कोई भी भेदभाव-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने केक काटकर जिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
कासगंज। नगर के जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय में रविवार को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सीएमएस संजीव सक्सैना व अन्य चिकित्सकों के साथ मिलकर नवजात बालिकाओं के जन्म की खुशी में केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने समस्त बलिकाओं को बेबी किट एवं बेबी बस्त्र का वितरण किये। वहीं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि हमें बेटा एवं बेटी में कोई भी भेदभाव नही करना चाहिए, बेटी एवं बेटा में कोई भी अन्तर नही है, बेटा और बेटी एक समान है जो स्थान बेटे को मिलना चाहिए वह स्थान बेटी को भी मिलना चाहिए। साथ ही उन्होने निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पात्र समस्त लाभर्थियों का जल्द से जल्द आवेदन कराया जायें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजीव सक्सेना एवं समस्ट डाक्टर व सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर, केस वर्कर संध्या पाल एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय से अभिषेक गौतम व सौरभ यादव, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर एवं कुमारी नीतू एवं योगेश चाइल्ड लाइन 1098 सुपरवाइजर उपस्थित रहें।
फोटो, कैप्शन-जिला अस्पताल में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाती जिलाधिकारी साथ में जिला अस्पताल के डाक्टर।

Author: Soron Live 24



