घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला नव विवाहिता का शव
परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप।
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्याकर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच लोगों के विरूद्व मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
बताया जाता है कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के रायपुर पटना निवासी अंकुर सोलंकी पुत्र धनवीर सोलंकी की पत्नी सलोनी का शव अपने ही घर मे फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वही जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजन जनपद शाहजहांपुर के थाना परोर क्षेत्र के गांव खुजरी निवासी शिव प्रकाश ने बताया कि उन्ळोने अपनी पुत्री सलोनी का विवाह बीती 11 जुलाई को सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर पटना निवासी अंकुर सोलंकी के साथ किया था। परिजनों का आरोप है कि सलोनी के ससुरालीजन शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिये उनकी पुत्री को परेशान किया करते थे। अतिक्ति देहज की मांग पूरी न होते देख ससुरालीजनों ने सलोनी की मारपीट कर हत्याकर दी और उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। वहीं मृतका के पिता ने पति अँकुर सोलंकी, ससुर धनवीर सिंह, सास गुडडो देवी, देवर वलराम सिंह सोलंकी व अमित सिंह सोलंकी के विरूद्व तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। वहीं कासगंज सीओ ने बताया कि सोरों पुलिस को क्षेत्र के गांव रायपुर पटना में एक विवाहिता की फांसी लगाकर मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
फोटो संख्या , कैप्शन-फाईल फोटो सलोनी।

Author: Soron Live 24



