निबंध प्रतियोगिता में कल्पना प्रथम व पोस्टर प्रतियोगिता में आर्यन रहा प्रथम
फोटो – निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर श्री गणेश इंटर कॉलेज में हुआ निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
कासगंज। एनपीएनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में श्री गणेश इंटर कॉलेज में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता दुर्वेश व राकेश देखरेख में आयोजित की गयी। इस दौरान प्रधानचार्य एचपीएन दुबे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए वुजूर्ग लोगों की उचित देखभाल के तरीकों के बारे में जानकारी दी। एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। निबन्ध में कुमारी कल्पना ने प्रथम, महिमा ने द्वितीय व योगेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आर्यन गुप्ता प्रथम स्थान, कामिनी द्वितीय व रजनी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान चिकित्साधिकारी एनसीडी डॉ अंकित यादव, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, शुभम आदि उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



