40 किलोग्राम गौमांश सहित दो गिरफ्तार
(फोटो, कैप्शन-पुलिस की गिरफ्त में खडे आरोपी)
चाकू, कुल्हाडी, तमंचा सहित मोटर साईकिल बरामद।
कासगंज। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद भर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में थाना अमांपुर पुलिस ने बीती देर रात चैकिंग के दौरान 02 लोगों तब्बाबुर्रहमान पुत्र अमीर अहमद व आशिफ पुत्र गौस मोहम्मद निवासीगण ग्राम कमालपुर थाना अमांपुर को ग्राम डोर्रा से आगे काली नदी एटा वार्डर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 40 किलो ग्राम गौमांश, एक चाकू व कुल्हाड़ी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक मोटर साइकल बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने पकडे गये दोनों युवकों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही है।

Author: Soron Live 24



