श्रद्धालु का सोरों हरि की पैड़ी गंगा घाट से उठाई गीरों ने बैग चुराया
कासगंज/सोरों। मध्यप्रदेश के धार से अपने माता पिता का अस्थि विसर्जन करने आये श्रद्धालु का हरि की पौड़ी के घाट से किसी उठाईगीरे ने बैग चुरा लिया। बैग में कपड़े व दो महंगे स्मार्ट फोन रखे हुए थे। पंकज यादव अपनी पत्नी अनु यादव व पुत्र संदीप के साथ अपने तीर्थपुरोहित सोहन मिश्र के यहां आए थे। सुबह 11.30 बजे जब हरि की पौड़ी के तेलीय घाट पर तीर्थपुरोहित अस्थि विसर्जन व पिंड दान कार्यक्रम करा रहे थे। तभी किसी लपके ने महिला श्रद्धालु अनु यादव के पास रखा बैग चुरा लिया। बैग चोरी होने की तहरीर कोतवाली में दी गई है।।

Author: Soron Live 24



