Soron Live 24

सोरों बरेली रेलवे ट्रैक पर रेलवे कर्मी की मालगाड़ी से कटकर हुई मौत

सिंग्नल सही करते समय रेलवे कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत।
मालगाड़ी से हुआ हादसा बिना सूचना दिए निकल गई मालगाड़ी!

कासगंज बरेली रेलवे ट्रैक पर सोरों स्टेशन के पास सिग्नल विभाग में तैनात 45 वर्षीय एमसीएम की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मालगाड़ी नहीं रोकी गई मालगाड़ी चालक ने रेलवे के अधिकारियों को भी ट्रैक पर किसी के कटने की सूचना नहीं दी। जिससे घटना के बाद अन्य रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। मृतक रेलवे कर्मी के परिवार वालों ने जिला अस्पताल पर हंगामा कर दिया। वहीं रेलवे के उच्च अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिग्नल विभाग में एमसीएम के पद पर तैनात थे।
हादसा सोरों रेलवे स्टेशन से मात्र 700 मीटर की दूरी पर हुआ बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव के शिव पुरम निवासी 45 वर्षीय राजीव पाल पुत्र रामचंद्र सिग्नल विभाग में एमसीएम के पद पर तैनात थे अपने पिता की जगह पर मृतक आश्रित के रूप में उनकी नौकरी रेलवे में लगी थी। वह सुबह कछला की ओर ट्रैक पर सिग्नल चेक कर रहे थे तभी बरेली की ओर से आ रही मालगाड़ी से उनकी कटकर दर्दनाक मौत हो गई। जिससे उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े होकर ट्रैक पर बिखर गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हादसे के बाद मालगाड़ी बिना रुके गुजर गई ।मालगाड़ी चालक ने पटरी पर कटने की सूचना किसी को नहीं दी। जब राजीव का कटा हुआ शव स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना रेलवे के कर्मियों को दी गई /जहां सूचना मिलने पर मृतक के साथियों में आक्रोश फैल गया उन्होंने मालगाड़ी चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया सूचना मृतक के परिजनों को दी गई घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया सोरों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है l

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *