Soron Live 24

मुकद्दमें की रंजिश के चलते हुई मोहनी तोमर की हत्या,एक युवती सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

मोहनी हत्याकांड के एक युवती सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच दोनों लोगों को किया न्यायालय के समझ पेश
पुलिस पूर्व भी नामजद 6 अधिवक्तओं को भेज चुकी है जेल
कासगंज। जनपद कासगंज में महिला वकील मोहिनी तोमर हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को जांच के दौरान प्रकाश में आये एक युवती सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां सीजेएम कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस मामले में प्रकाश में आये दो अन्य आरोपी फरार है।
बतादें कि बीती कासगंज कोतवाली के नदरई गेट स्थित माधोपुरी कॉलोनी निवासी महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर पत्नी बृजतेंद्र तोमर बीती 3 सितंबर की दोपहर न्यायालय के गेट से रहस्य मई तरीके से लापता हो गई थी। जिनका शव बीती चार सिंतबर की देर सांय सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजपुरा के निकट गोहरा नहर में पडा हुआ मिला। वहीं गुरूवार को मोहनी तोमर के पति जितेंद्र तोमर ने अधिवक्ता मुनाजिर रफी, अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्र असद मुस्तफा, हेदर मुस्तफा, सलमान मुस्तफा,व केशव मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते कासगंज पुलिस ने पूर्व में सात सिंतंबर को नामजद अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्र असद मुस्तफा, हेदर मुस्तफा, सलमान मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से सीजेएम कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं इस मामले के फरार चल रहे दो अन्य नामजद अधिवक्ता केशव मिश्रा व मुनाजिर रफी को भी 9 सिंतबर को गिरफ्तार कर लिया था और दोनों अधिवक्ताओं को भी जेल भेजने की कार्यवाही की थी। पुलिस महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर हत्याकांड में लगातार लोगों से पूंछतांछ व सबूत एकत्रित कर रही थी। तभी पुलिस को जांच के दौरान कासगंज जनपद के अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूरतपुर खुसकरी की रहने वाली युवती रेनू पुत्री प्रेमसिंह व एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर वनथल निवासी बाॅबी कुमार पुत्र प्रेम सिंह सहित दो अन्य युवकों के नाम सामने आये। जिनमें से पुलिस ने बाॅबी व रेनू को शनिवार को कासगंज के अमांपुर रोड स्थित अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक तमंचाा, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस ने शनिवार को सीजेएम के समझ पेश करने की कार्यवाही की है। वहीं सीजेएम ने दोनों लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।
————-
हत्याकांड के नामजद सभी नामजद आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच के दौरान दो आरोपियों के नाम प्रकाश में आये, जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजने कार्यवाही की है। वहीं अभी भी मामल की जांच जारी है। अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रहे हैं- अपर्णा रजत कौशिक, एसपी कासगंज।

फोटो संख्या 1, कैप्शन- मोहनी हत्याकांड में पकडे गये आरोपियों को जेल ले जाती पुलिस।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *