मोहनी हत्याकांड के नामजद दो अधिवक्ता हुए गिरफ्तार
पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच दोनों अधिवक्ताओं को किया न्यायालय के समझ पेश
पुलिस दो दिन पूर्व भी नामजद चार अधिवक्तओं को भेज चुकी है जेल
कासगंज। जनपद कासगंज में महिला वकील मोहिनी तोमर हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे दो अधिवक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां भारी हंगामें के बीच सीजेएम कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बतादें कि बीती कासगंज कोतवाली के नदरई गेट स्थित माधोपुरी कॉलोनी निवासी महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर पत्नी बृजतेंद्र तोमर बीती 3 सितंबर की दोपहर न्यायालय के गेट से रहस्य मई तरीके से लापता हो गई थी। जिनका शव बीती चार सिंतबर की देर सांय सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजपुरा के निकट गोहरा नहर में पडा हुआ मिला। वहीं गुरूवार को मोहनी तोमर के पति जितेंद्र तोमर ने अधिवक्ता मुनाजिर रफी, अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्र असद मुस्तफा, हेदर मुस्तफा, सलमान मुस्तफा,व केशव मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते कासगंज पुलिस ने बीते दिवस शनिवार को नामजद अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्र असद मुस्तफा, हेदर मुस्तफा, सलमान मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से सीजेएम कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं इस मामले के फरार चल रहे दो अन्य नामजद अधिवक्ता केशव मिश्रा व मुनाजिर रफी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किये दोनों अधिवक्ताओं को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीजेएम के समझ पेश करने की कार्यवाही की है। वहीं सीजेएम ने दोनों अधिवक्ताओं को जेल भेजने की कार्यवाही की है।
————-
इनसाइड बाक्स
घटना कारण वना हुआ है रहस्य
कासगंज। पुलिस ने मोहनी तोमर के पति द्वारा कराये गये मुकददमें में नामजद सभी अधिवक्ताओं को जेल तो भेज दिया है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों द्वारा मोहनी की हत्या कैसे की गई और हत्या का कारण क्या रहा यह पता लगाने में असर्मथ रही है। वहीं पुलिस मृतका मोहनी के मोबाइल व कपडों का पता भी नही लगा सकी है। वहीं मोहनी की हत्या में किस हथियार का प्रयोग किया गया, यह भी अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि दावा कर रही है कि इस हत्याकांड में अभी और भी कई राज छिपे हुए हैं उनको उजागर करने के बाद मोहनी की मौत कारण स्पष्ट कर दिया जाएगा।
———-
बर्जन-
हत्याकांड के नामजद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य दो आरोपी की भी गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले में जांच की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रहे हैं- अपर्णा रजत कौशिक, एसपी कासगंज।

Author: Soron Live 24



