Soron Live 24

कासगंज सर्व हिन्दू समाज ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, किया विरोध सभा को आयोजित

मोहिनी तोमर हत्या कांड के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने किया बाजार बंद
सर्व हिन्दू समाज ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, किया विरोध सभा को आयोजित
रैली निकाल कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा एसडीएम को
कासगंज। जनपद कासगंज में बीते दिनों हुई महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपहरण के बाद हत्या का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है। महिला अधिवक्ता की हत्या करने वाले हत्यारों के लिए लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है, और हत्यारों को सरकार से फांसी देने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने रविवार को बाजार बंद का किया और शहर के बारहद्वारी पर एक विरोध सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होने महिला अधिवक्ता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की, तत्पश्चात गांधी मूर्ति तक रैली निकाली। इस दौरान सर्व हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को भी सौंपा। जिसमें इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई, साथ ही अधिवक्ता के परिवार को आर्थिक सहयोग व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की मांग की गई है।
बतादें कि बीती कासगंज कोतवाली के नदरई गेट स्थित माधोपुरी कॉलोनी निवासी महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर पत्नी बृजतेंद्र तोमर बीती 3 सितंबर की दोपहर न्यायालय के गेट से रहस्य मई तरीके से लापता हो गई थी। जिनका शव बीती चार सिंतबर की देर सांय सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजपुरा के निकट गोहरा नहर में पडा हुआ मिला। वहीं गुरूवार को मोहनी तोमर के पति जितेंद्र तोमर ने अधिवक्ता मुनाजिर रफी, अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्र असद मुस्तफा, हेदर मुस्तफा, सलमान मुस्तफा,व केशव मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते कासगंज पुलिस ने बीते दिवस शनिवार को नामजद अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्र असद मुस्तफा, हेदर मुस्तफा, सलमान मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से सीजेएम कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड के विरोध में रविवार को बाजार बंद का किया और शहर के बारहद्वारी पर एक विरोध सभा को संबोधित किया। इस दौरान मोहिनी तोमर की बहन ने शासन प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि हत्यारों ने उसकी हत्या क्यों की, इसका क्या कारण था, पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। उन्होने मांग की मोहनी के बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। परिवार की सुरक्षा के साथ ही एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए और हत्यारों को फांसी की सजा हो। वहीं भाजपा एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सब लोग मोहिनी के परिवार के साथ हैं। घटना दुखद और निंदनीय है। मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। भाजपा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। तत्पश्चात सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने घंटाघर से लेकर गांधी मूर्ति तक रैली निकाली। इस दौरान सर्व हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को भी सौंपा। जिसमें इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई, साथ ही अधिवक्ता के परिवार को आर्थिक सहयोग व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की मांग की गई है। इस दौरान भाजपा एमएलसी रजनीकान्त माहेश्वरी, कासगंज नगर पालिका चैयरमेन मीना माहेश्वरी, वृज प्रांत संगठन मत्री राजेश कुमार, बजरंगदल प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, प्रांत विद्याथी प्रमुख बृज प्रान्त राहुल कुमार, विभाग संगठन मंत्री एटा सुशील कुमार जगदीश प्रसाद विभाग सेवा प्रमुख, विनय राज पन्नू, अमरीष बशिष्ट, ओमकार सैनी, प्रमोद साहू, नवीन सक्सेना, विक्रम सिसोदिया, आशोक सिसोदिया, लखन प्रताप, विनोद कुश्वाह, गोपल सहित विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारीगण सहित अनकों लोग मौजूद रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *