खून में आयरन की कमी से हार्ट फेल का खतरा
लखनऊ में पीजीआई हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्ययन में खून की कमी से हार्ट फेल की बात सामने आयी हैं। हार्ट फेल के 70 फीसदी रोगियों में आयरन की कमी मिली है। खून की कमी से दिल की धड़कन अनियमित और मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। इससे दिल शरीर की ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर पाता है। इसके साथ ही खून में आयरन की कमी से दिल की विफलता का खतरा बढ़ जाता है।

Author: Soron Live 24



