Soron Live 24

कासगंज:पुलिस की कार्यशैली को लेकर भाकियू स्वराज ने किया जोरदार प्रर्दशन

पुलिस की कार्यशैली को लेकर भाकियू स्वराज ने किया जोरदार प्रर्दशन,
लम्बे समय से थानों व चैकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को हटाने की उठाई मांग।
कासगंज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिले की कानून व्यवस्था व पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जोरदार प्रर्दशन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने एसपी संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी व सीओ सदर को सौंपा है।
उपजिलाधिकारी व सीओ सदर को सौंपे ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने बताया है कि नागरिकों एव सामाजिक व्यावस्था के सुरक्षा एंव संचालन  व संरक्षण का दायित्व पुलिस विभाग का है। मगर जनपद कासगंज के थानो व चैकियों पर तैनात पुलिस कर्मी/ अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वाह न करते हुए किसान, मजदूर, पीडितों, फरियादियों के साथ  पक्षपात, भेदभाव, उपेक्षा, अनमाना, गैर जिम्मेदार, लापरवाह, र्दुव्यवहार किया जा रहा है। उन्होने कहा है कि थानों व चोकियों में पुराने व लम्वे समय से तैनात पुलिस कर्मियों द्वज्ञरा व भिन्न माफियाओं के बीच गठजोड़ बन गया है, जिससे जुआ, सटटा, मादक पदार्थों की तस्कारी, लकड़ी कटान, खनन, गैर सरकारी जमीनों पर सरकारी कब्जे आदि र्का उनके संरक्षण में हो रहे है। उन्होने बताया है कि इस संबध में भारतीय किसान यूनियन स्वराज पूर्व में भी एक ज्ञापन दे चुकी है, लेकिन उस पर संज्ञान नही लिया गया। उन्होने मांग की है कि जनपद में लम्बे समय से जमे पुलिस कर्मियों और प्रभारियों को हटाकर नई तैनातियां दी जाए। साथ ही ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पांडे राष्ट्रीय आईटी सेल प्रमुख प्रवीन शर्मा, आचार्य राज पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदेश प्रमुख महासचिव ओम प्रकाश सिंह, अनार सिंह वर्मा, प्रीतम यादव, जिलाध्यक्ष लव पाराशर, दीपक शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *