Soron Live 24

अजा एकादशी पर तीर्थ नगरी सोरों में लगाई पंचकोशी परिक्रमा

अजा एकादशी पर लगाई पंचकोशी परिक्रमा
कासगंज/सोरों। अजा एकादशी के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने शूकर क्षेत्र की पंचकोशी परिक्रमा ल गाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। शूकर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा समाज सेवा समिति के तत्वाधान में परिक्रमा प्रारंभ करने से पूर्व श्रद्धालुओं ने हरि की पैडी के पवित्र जल में गंगा स्नान किया। क्षेत्राधीश वराह मंदिर पहुंचकर भगवान वराह की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। हरि की पैडी की परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु सूर्यकुंड, दूधेश्वर, बटुक भैरव मंदिर, जयदेवी पीठ, ग्राम देवी मंदिर, गोस्वामी तुलसीदास जन्म स्थान मंदिर के दर्शन करते हुए प्रथम पड़ाव 84 घंटे वाली मां मंदिर पहुंचे। उसके बाद सेडू नगला मार्ग स्थित बाछरू देव, सीता रसोई के दर्शन करते हुए प्रेम जी की बगीची पहुंचे। जहां गंगा वराह महासभा के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने श्रद्धालुओं को आग्रह पूर्वक बैठाकर जलपान कराया। आगे सिंगल वाले महाराज स्थल पर भी धर्मप्रेमियों ने श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था की। वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के पास नेकसू प्रधान द्वारा परिक्रमार्थियों को आग्रहपूर्वक जलपान कराया गया। इसके बाद कपिल मुनि आश्रम , करूआ देव, भागीरथ गुफा, चैतन्य महाप्रभु बैठक, काला गोरा भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करते हुए श्रद्धालु वापस वराह मंदिर पहुंचे। पंचकोसी परिक्रमा संयोजक शरद कुमार पांडे ने बताया सनातन शास्त्रों में अजा एकादशी का बेहद खास महत्व बताया गया है। इस दिन सच्चे मन से व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से अनजाने में किए हुए सारे पाप कट जाते हैं। साथ ही जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। भादों के महीने में आने वाले इस पवित्र दिन लोग सूर्योदय से उपवास रखते हैं और अगले दिन द्वादशी तिथि को अपना उपवास तोड़ते हैं। यह व्रत इतना शक्तिशाली है कि इससे लोगों को सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है । पंचकोसी परिक्रमा में मुख्य रूप से शरद कुमार पांडे, प्रवीण कुमार द्विवेदी एटा ,शशांक दीक्षित, गीतम सिंह ,विद्याराम ,बदन सिंह, योगेश उपाध्याय, विनोद दीक्षित ,राजकुमार गौड,शिवानंद उपाध्याय, रामदयाल वर्मा, खूब सिंह, रामचंद्र साहू ,लाखन सिंह, अशोक कुमार पांडे, राजकुमार दीक्षित ,गोविंद, गोपाल तिवारी, आशा उपाध्याय ,ममता उपाध्याय स्वाति उपाध्याय सर्वेश उपाध्याय, नीरज उपाध्याय ,अमर सिंह बघेल, लक्ष्मी कुमारी, गिरजा शंकर पाठक, प्रदीप उपाध्याय उर्फ छोटे, शशि उपाध्याय, आयुष उपाध्याय ,आर्यन उपाध्याय, ईश्वरी प्रसाद, सत्यनारायण प्रहलादपुर ,अमर सिंह, मुकेश रावत किरावली, उपेंद्र उपाध्याय, हिमांशु उपाध्याय ,विकास कश्यप ,अतुल निर्भय, राजेश कश्यप, वंश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
फोटो=शूकर क्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा लगाते श्रद्धालु

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *