विद्युत कंरट की चपेट में आकर विकलांग ई रिक्शा चालक की मौत
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र में विजली के खंभे के सपोर्ट में तार में आ रहे कंरट की चपेट में आकर एक विकलांग ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से झुलस गया, परिजनों द्वारा घायल ई रिक्शा चालक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ई रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बताया जाता है कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव ठठेरपुर निवासी होरीलाल पुत्र नेकसू जोकि विकलांग है, ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, बीती देर रात होरीलाल ई रिक्शा लेकर अपने घर आया हुआ था, जैसे ही उसने अपने घर के पास ई रिक्शा खडा करके घर जा रहा था, तभी वह फिसल गया और उसने घर के पास लगा विद्युत खंबे के सपोर्ट में लगे तार में चल रहे कंरट की चपेट में आ गया। जिससे होरीलाल गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों द्वारा घायल होरीलाल का सीएचसी सोरों में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने होरीलाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होरीलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ई रिक्शा चालक की मौत की खबर सुन उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
————-
घर में इकलोता कमाने वाला था विकलांग युवक।
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव ठठेरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि होरीलाल अपने घर मे ंकमाने वाला इकलौता युवक था। उसकी मौत के बाद उसके घर में अव कमाने वाला कोई नही है, मृतक होरीलाल के घर में उसकी पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्री सहित उसकी मां मौजूद वची है।