टप्पेबाज ने मोबाइल नंबर पोर्ट कर खाते से उड़ाए रूपये
व्यापारी ने मामले की दी तहरीर, पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल
कासगंज:अमांपुर। कस्बा अमांपुर में एक टप्पेबाज ने ग्राहक बनकर व्यापारी से सामान खरीदा और उसका मोबाइल नंबर धोखाधड़ी से पोर्ट कराकर शातिर ने उसके दो खातों से 56 सौ रुपये उड़ा दिए। जब व्यापारी को मोबाइल नंबर पोर्ट होने की जानकारी हुई तब उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित व्यापारी ने बैंक पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। साइबर सेल व कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अमांपुर कोतवाली में दी तहरीर में कस्बा के गांधीनगर निवासी सन्तोष कुमार पुत्र झाझनलाल ने बताया कि 8 अगस्त को उसकी किराने की दुकान पर एक युवक आया। जिसने सामान लेने के बाद उनसे फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। उसके बाद उसने धोखाधड़ी से मैसेज करके उनका नंबर जिओं में पोर्ट कर दिया। उसके बाद उनके दो खातों से पैसा निकाल लिया गया। हालांकि 15 दिन बाद भी उनका पैसा वापस नहीं आया है। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि ठग लगातार अपना तरीका बदल रहे है। लोगों को नया-नया झांसा दे रहे है। अब लोगों को नम्बर पोर्ट कराने या नम्बर बंद होने का झांसा दिया जा रहा है। लोगों को ऐसे काॅल से सावधान रहना चाहिए।
फोटोकैप्शन-पीडित व्यापारी संतोष कुमार।

Author: Soron Live 24



