जिलाधिकारी मेधा रूपम ने श्री गणेश इंटर कॉलेज में चार दिवसीय प्रथम पुस्तक मेले का फीता काट कर किया शुभारंभ।
सोशल मीडिया के बजाए पुस्तकों के साथ समय व्यतीत करें युवा – जिलाधिकारी
प्रथम पुस्तक मेले का हुआ शानदार आयोजन।
कासगंज: शहर के श्री गणेश इंटर कॉलेज में गुरुवार को जनपद के प्रथम पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित मेले का जिलाधिकारी मेधा रूपम ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
घोष बैंड एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा सैल्यूट के साथ डीएम का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी मंचासीन अधिकारियों को माल्यार्पण, शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर आयोजन समिति के मुख्य आयोजक डॉ जयंत कुमार गुप्ता जिला विज्ञान क्लब, विद्यालय के प्रबंधक विकास तायल, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपीएन दुबे, डॉ रिजवान अली द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रील्स और वीडियो के बजाए पुस्तकों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए। साथ ही जब भी किसी का सम्मान करना हो उसे उपहार में पुस्तकों को भेंट स्वरूप देना चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि पुस्तकें हमारे मस्तिष्क का पोषण करती हैं। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने पुस्तक मेला की इस पहल की अत्यंत सराहना करते हुए कहा कि इसे आगामी वर्षों में भी निरंतर जारी रखें।
पुस्तक मेले से जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने अपनी रुचि की काफी पुस्तकें खरीदी एवं सभी को अच्छी पुस्तकें खरीदकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम प्रदीप कुमार विमल, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार पांडे, जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति गोयल, एचपीएन दुबे प्रधानाचार्य, मेजर आलोक दुबे, सुधीर मिश्र प्रधानाचार्य, वीके सिंह जिला समन्वयक, सत्य प्रकाश मिश्र सहित कई अन्य अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
पुस्तक मेला के मुख्य आयोजक डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि पुस्तक मेला का यह कार्यक्रम 22 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा जिसमें भजन संध्या, पपेट शो, मैजिक शो सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही रोस्टर के हिसाब से सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मेले में भ्रमण कराने हेतु संबंधित संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है। आगामी दिवसों में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के मेले में उपस्थित होने की संभावना है। कार्यक्रम का सफल संचालन राज किशोर ने किया।
—————-