कासगंज:कृष्णा कंपनी पोहा के पैकेट में निकली सुड़ियां उपभोक्ता ने की शिकायत
कासगंज:सावधान हो जाइए अगर आप पैकेट बंद पोहा बाजार से खरीद कर ला रहे हैं और उसे अपने घर पर बिना छानबीन और पड़ताल के पका कर खा रहे हैं। तो हो सकते हैं फूड प्वाइजनिंग का शिकार क्योंकि पैकेट बंद पोहा में निकल रही है सुड़ियां ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र का है जहां पैकेट बंद पोहा में सुड़ियां निकलने पर उपभोक्ता हैरान रह गया। युवक ने पूरे मामले की कासगंज जिला खाद्य सुरक्षा विभाग से शिकायत करने की बात कही वहीं उपभोक्ता ने कहा कि पूर्व में भी सुड़िया पैकेट में निकल चुकी है।कृष्णा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कासगंज जनपद के सोरों में पैकेट बंद पोहा में निकली सुड़ियां उपभोक्ता ने कंपनी से की शिकायत कंपनी पर लगाया लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप सोरों निवासी उमेश पाठक ने बताया कि सुबह उनके घर में कृष्णा ब्रांड के पोहा पकाने के लिए पैकेट खोला तो उसमें सुधियां पानी में तैरने लगी।उन्होंने सोरों के दुकानदार दिनेश पलतानी से शिकायत की इसके अलावा उन्होंने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की लेकिन
कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की पहले भी शिकायत दर्ज करा चुके है। अब बो कासगंज के खाद्य पदार्थ सुरक्षा विभाग से पूरे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे।।

Author: Soron Live 24



