Soron Live 24

कासगंज:जिले में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण।

योजनाओं का लाभ हर गरीब व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये यही मेरी पहली प्राथमिकता है – जिलाधिकारी

समस्त अधिकारी मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करें और कासगंज जनपद को बुलन्दी तक ले जाये।

बेटा/बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिए आज बेटी भी देश का नाम रोशन कर रही है।

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल उढ़ाकर किया गया सम्मानित।
राष्ट्रगान गाने वाले बच्चों को जिलाधिकारी ने गिफ्ट देकर किया सम्मानित।

जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर पर जाकर पीडितों का हाल-चाल जाना और उनकों फल वितरित किये।

कासगंज: जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जनपद में परम्परागत हर्षोल्लास और पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का गायन हुआ। स्वतंत्रता दिवस तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ मनाया गया। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल उढ़ा कर सम्मानित किया गया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रगान हेतु चयनित छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। अमर शहीदों के बलिदानों के कारण ही देश को आजादी मिली है। देश की एकता, अखण्डता और समरसता को बनाये रखने के लिये हम सब जिम्मेदार नागरिक बनें और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रह कर आपसी सौहार्द, प्रेम व भाई चारे के साथ रहें। जो जिस पद पर हैं अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करें। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर, उप जिलाधिकारी ने अपने अपने विचार रखें।
इसके उपरांत जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक व अपर जिलाधिकारी ने कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपित किया।
जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर पर ध्वजरोहण कर 12 बच्चों को बैंग 5 बच्चों को बेबी किट वितरित की। पीडितों का हाल चाल जानकर फल वितरित किये। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी तरह से विकास भवन में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्ष्ता में मनाया गया।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभु पार्क से प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें छात्र छात्रायें हाथों में तिरंगा लिये देशभक्तिपूर्ण नारे लगाते हुये चल रहे थे। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत समस्त आवासों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, कालेजों, शिक्षण संस्थानों, राशन की दुकानों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के समस्त कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं, स्कूल, कालेजों में कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण उत्साह के साथ किया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान का गायन हुआ। देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दोहराया गया। तिरंगे के साथ मंे स्कूली छात्र छात्राओं की प्रभात फेरियां निकाली गईं। स्वतंत्रता दिवस और तिरंगे झण्डे के गौरवशाली इतिहास एवं उनके महत्व के बारे में बताया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिभाओं पर साफ सफाई, रोशनी एवं माल्यार्पण कराया गया तथा कलेक्ट्रेट, विकासभवन, तहसील, विकास खण्ड कार्यालयों सहित समस्त सरकारी भवनों को सजाकर रात्रि में प्रकाशमान किया गया।
————–

जिला स्तरीय ओपन 05 किमी० पुरुष/महिला कॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता।

कासगंज: खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ एवं जिला प्रशासन, कासगंज के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला खेल कार्यालय, कासगंज द्वारा 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत खेलो इण्डिया सेन्टर, कासगंज एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोरों के खिलाड़ियों द्वारा रैली का आरम्भ स्पोर्ट्स स्टेडियम से फरीदनगर, होडलपुर व सोरों होते हुए समापन स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोरों में किया गया।
उपक्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला स्तरीय ओपन 05 किमी० पुरुष/महिला कॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोरों, कासगंज में किया गया। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को डॉ० मनोज यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कासगंज एवं ग्राम प्रधान गंगागढ़, (भाजपा) सोरों, कासगंज के द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये। पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम- कुन्ती प्रथम स्थान पर, अंजू द्वितीय स्थान पर, ममता तृतीय स्थान पर, शिवानी सांत्वना स्थान पर, बुलबुल सांत्वना स्थान पर, शिखा सांत्वना स्थान पर, पुरूषों में शशीकान्त प्रथम स्थान पर विवेक द्वितीय स्थान पर, अजय तृतीय स्थान पर, उर्वेश सांत्वना स्थान पर, प्रशान्त सांत्वना स्थान पर, शिव ओम सांत्वना स्थान पर इस अवसर पर श्री ब्रजेश कुमार यादव, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री मुन्ना लाल, श्री राजकुमार, शेर सिंह, राजा बाबू, प्रेम कुमार आदि उपस्थित
——————

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *