झाँसी : खबरों से बौखलाए विधायक ने पत्रकारों को थमाए 250 करोड़ के नोटिस, पत्रकार भिखारी बन सड़को पर उतरे….
झाँसी: यूपी के झांसी में पत्रकार भिखारी बनकर सड़को पर दिखाई दिए, बता दें कि अवैध खनन की खबर से बौखलाए भाजपा के गरौठा विधायक ने पत्रकारों को 250 करोड़ के नोटिस थमा दिए, फिर क्या था नाराज पत्रकारों ने एक जुट होकर झाँसी की सड़को पर लोगो से विधायक को पैसे देने के लिए भीख मांगी और अपना विरोध प्रदर्शन जताया।पूरा मामला झाँसी की गरौठा विधानसभा का है जहाँ के स्थानीय विधायक द्वारा झाँसी के लगभग आधा दर्जन पत्रकारों को 250 करोड़ नोटिस थमाए, इसके बाद पत्रकार सड़कों पर उतर गए और जमकर प्रदर्शन किया, पत्रकार पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि विधायक गरौठा विधानसभा में अवैध खनन की शिकायत करते हुए नेता बना, आज उन्ही के संरक्षण में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी खबरें कई बार पत्रकारों ने चलाई और उस पर कार्यवाही भी हुई, जिससे बौखलाहट में आकर विधायक ने पत्रकारों को 250 करोड़ के नोटिस थमा दिए, अब विधायक को पैसे देने के लिए पत्रकार भीख मांग रहे हैं, पत्रकारों की मांग है की विधायक पत्रकारों से माफी मांगे, नहीं तो पत्रकार सड़कों पर आंदोलन को विवश होंगे।प्रदर्शन में दर्जनों पत्रकारों ने किया धरना प्रदर्शन।।

Author: Soron Live 24



