Soron Live 24

कासगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में श्री गणेश इंटर कॉलेज में.राज्यमंत्री असीम अरुण एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रचलित करकर किया शुभारंभ

श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ

श्री गणेश इंटर कॉलेज में में शहीदों के नाम किया पौधारोपण, अतिथियों ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

देश पर जान न्यौछावर करने वाले नौजवानों शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

कासगंज 09 अगस्त 2024। आज श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि .राज्यमंत्री असीम अरुण एवं विशिष्ट अतिथि एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी जिला अध्यक्ष केपी सोलंकी जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा श्री गणेश इंटर कॉलेज में दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया । इसके उपरांत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए विद्यार्थियों ने काकोरी काण्ड से जुड़े क्रांतिकारियों की स्मृति में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
काकोरी ट्रेन एक्शन संबंधी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें काकोरी एक्शन का वास्तविक फोटो, काकोरी ट्रेन ऐसी से जुड़े तथ्यों एवं क्रांतिकारियों से जुड़ी जानकारी का अतिथियों एवं आगंतुकों ने अवलोकन किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रदर्शनी के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन के विषय में विस्तार से बताया काकोरी ट्रेन कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों का शॉल उड़ाकर किया गया सम्मान । मा.राज्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर राष्ट्र के प्रति उनके त्याग को सर्वोच्च बताया।
राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु ने कहा काकोरी ट्रेन जन जन को जागरूक करने के उद्देश्य से इसको शताब्दी महोत्सव के रूप में प्रदेशभर में मनाया जा रहा है जिसके क्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा काकोरी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है को प्रत्येक जिले में जाकर काकोरी गाथा का प्रदर्शन करेगी मा.राज्य मंत्री ने कहा कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाए मां के नाम पर पौधारोपण अवश्य करें और उन्होंने कहा है हमारे किसान हर खेत में मेड और मेड पर पेड़ अवश्य लगाएं पौधे हमें जीवन देते हैं हवा देते हैं ऑक्सीजन देते हैं फल देते हैं इसलिए इस धरती मां को पौधों के आभूषण से अवश्य सजाए।
ओर कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए संसाधन जुटाने के प्रयास में काकोरी ट्रेन एक्शन हुआ जिसमें युवा क्रांतिकारियों ने अद्भुत साहस दिखाते हुए देश की आजादी के लिए धन इकट्ठा किया। युवाओं को इससे प्रेरणा लेते हुए क्रांतिकारियों के स्वपन के देश को बनाने में सहभागी बनना चाहिए।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा निबंध लेखन भाषण प्रतियोगिता चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया
*काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में:*
काकोरी ट्रेन एक्शन, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और साहसिक घटना के रूप में दर्ज है। यह घटना 9 अगस्त 1925 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास काकोरी नामक स्थान पर घटित हुई थी। इस क्रांतिकारी कार्रवाई का नेतृत्व हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) के सदस्यों ने किया, जिसमें प्रमुख रूप से राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, और कई अन्य देशभक्त शामिल थे। इन स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष के लिए धन जुटाने और अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।घटना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटना था, जो उस समय एक ट्रेन से ले जाया जा रहा था। ट्रेन के रुकते ही क्रांतिकारियों ने साहस और कुशलता से कार्य करते हुए सरकारी धन को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना ने ब्रिटिश सरकार को हिला कर रख दिया और पूरे देश में हलचल मचा दी। हालांकि, इस साहसिक कार्यवाही के बाद ब्रिटिश सरकार ने कड़े कदम उठाए और क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के परिणामस्वरूप, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा अध्याय है जिसने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया और स्वतंत्रता की लड़ाई को और अधिक उग्र और संगठित रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह घटना हमें याद दिलाती है कि स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी और इसके लिए कितनी बहादुरी और बलिदान की जरूरत थी।इस अवसर पर जिला वानिकी अधिकारी,मुख्य विकास सचिन अधिकारी अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल, उप जिलाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य एच पी एनदुबे शिक्षक शिक्षकाओं सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *