कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को दिव्यांग समिति ने दिया ज्ञापन
श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति ने उठाई मांग
कासगंज ब्यूरो
श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति ने अपने दिव्यांगजन कार्यकर्ताओं के साथ कानपुर के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर दिव्यंगो को मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर एक लिखित ज्ञापन रेलवे प्रबंधक को संबोधित। कासगंज जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम अनेक सिंह को सौंपा ।
दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने बताया कि कासगंज के दिव्यांगजनों द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में कल्याणपुर रेलवे स्टेशन कानपुर पर पेयजल, शौचालय ,पानी , प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। जिससे दिव्यांग जनों के साथ-साथ आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि रात्रि के समय उक्त सुविधा न होने से और समस्याएं पैदा होती हैं। वहीं उन्होंने दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल अन्य उपकरण प्राप्त करने के लिए को एल्मिको कानपुर जाना पड़ता है कल्याणपुर रेलवे स्टेशन कानपुर के नजदीक है इसलिए दिव्यांगजनों को चलने फिरने में परेशानी के कारण उक्त स्टेशन पर रात्रि में रुकना पड़ता है ऐसी स्थिति में स्टेशन पर दिव्यांग जनों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है इसी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है।।विनोद , धैर्य धर,धर्मपाल,विष्णु,राजपाल, अजय,जीशान आदि दिव्यांग उपस्थिति थे।।