Soron Live 24

वीनेश फौगाट को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
कासगंज। ओलंपिक कुश्ती में महिला पहलवान विनेश फोगाट का ओलंपिक से डिस क्वालीफाई किए जाने के बाद पूरा देश सदमे में है। वहीं प्रदेश पार्टी नेतृत्व के आदेश पर गुरूवार को जिला कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्टपति संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया है कि भारत की कुश्ती की महिला खिलाडी पहलवान विनेश फोगाट अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती के फाईनल में पहुंच चुकीं थी। परंतु अचानक खबर आई कि महिला खिलाडी पहलवान विनेश फोगाट मैच से डिसक्वालिफाइड किया गया है। पहलवान विनेश फोगाट मैच से डिसक्वालिफाइड किया जाना सोची समझी साजिश प्रतीत होती है। बताया कि पहलवान विनेश फोगाट का जीवन पिछले कुछ वर्षो से भारत सरकार व पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री ब्रजभूषण के खिलाफ रहा है। जिससे साजिश के शडयंत्र और ज्यादा प्रतीत होते है। उन्होनें राष्टपति से मांग की है कि देश की प्रतिभाओं को अंधेरे में जाने से बचायें और खेल को उत्पीडन से बचाया जाये। इस दौरान जिलाध्यक्ष अदनान खान, अमित पाठक, राजेन्द्र कश्यप, राजकपूर वाल्मीकि, मुनेन्द्र पाल सिंह, रमेश चन्द्र धनगर, लोधी झम्मन सिंह, राजेन्द्र ज्ञानी, रजनेश उपाध्याय, सत्यप्रकाश, सुशील चन्द्र शर्मा, अर्चिका मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *