बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मैच
कासगंज:सोरोंजी। स्व.राम किशोर दुबे सलोने की स्मृति में गंगा वराह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन बदरिया खेल मैदान पर हुआ। श्री सिद्ध विनायक क्लब के कप्तान विष्णु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 16 ओवर में 97 रन बनाए। जिसके जबाब में बालाजी क्रिकेट क्लब ने आठ ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाज अंकुर ने सर्वाधिक 42 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। आयोजक मंडल ने बालाजी क्रिकेट क्लब के कप्तान राम पाठक को विजई ट्रॉफी व 51 हज़ार की इनामी राशि देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। गोपाल भारद्वाज ने निष्पक्ष अंपायरिंग की । मोहित तिवारी ने अपनी दमदार आवाज में कमेंट्री की ।मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला कार्यवाह शिवांशु दुबे, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीतेश मेधावी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रामगोविन्द महेरे, अतुल महेरे सभासद,मोहित तिवारी ,
ए सले गार्डनर ने विजेता टीम के कप्तान को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की। टूर्नामेंट आयोजन कमेटी लव तिवारी, प्रतीक तिवारी, शिवांग बौहरे, विक्की पचौरी, दिलीप, गोविंद, विकास, अनिरुद्ध सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
फोटो=सोरों जी में क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी व इनामी राशि देते अतिथि

Author: Soron Live 24



