*हलवाई ने मांगा अपना पैसा,दबंगों ने की मारपीट
*
कासगंज:सिढपुरा। धुमरी रोड स्थित कृष्णा गार्डन में बीती 16 एवं 17 जुलाई को मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी धर्मेंद्र हलवाई ने मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी कालीचरन शाक्य की बेटी की शादी में लेबर सहित दो दिन कार्य किया संपूर्ण कार्यक्रम का मेरा ₹35000 में ठेका था जानकारी देते हुए हवाई धर्मेंद्र हलवाई ने बताया कि एडवांस के तौर पर ₹6000 मुझे दे दिए गए थे शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैंने पैसे की लगातार मांग की काली चरन शाक्य लगातार टालते रहे मैं गुरुवार को जब अपने साथ लेबर ले जाकर उनसे पैसों की मांग की तो गुस्साऐ मौ० इंद्रपुरी निवासी कालीचरन शाक्य ने मुझ पर चप्पलों से हमारा बोल दिया बमुश्किल हम अपनी जान बचाकर भागे जानकारी इलाकाई पुलिस को दी तथा थाने में तहरीर भी दी है लेकिन मेरी तहरीर पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया है। लेबर लगातार मुझे पैसे की मांग कर रही है मारपीट की घटना से काफी टूट चुका हूं।

Author: Soron Live 24



