विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,
परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव मंडनपुर निवासी अनार सिंह ने अपनी पुत्री गुलाबश्री का विवाह दो वर्ष पूर्व कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव समस निवासी होडल सिंह के साथ की थी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लोगंश्री अपनी ससुराल में कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। ससुराजीनों द्वारा विवाहिता को आनन फानन में अशोक नगर सीएचसी में भर्ती कराया। जंहा डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सीएचसी कासगंज जा पहुंची और लोंगश्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मृतिका के भाई गिरीश ने बताया की शादी के बाद गुलाबश्री को उसके ससुराल वाले परेशान करते थे। और उसके साथ दहेज लाने के लिए मारपीट करते थे। और इससे पहले भी मारपीट करके ससुराल वालों ने उनकी बहन को मायके भेज दिया था। मृतका के भाई ने बहिन की ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी हत्या करके शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। वहीं सदर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया अभी माइके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।

Author: Soron Live 24



