Soron Live 24

कासगंज:बीजेपी नेता ने तीर्थ नगरी सोरों विकास परिषद गठन की मांग को डीएम को दिया ज्ञापनl

कासगंज:बीजेपी नेता ने तीर्थ नगरी सोरों विकास परिषद गठन की मांग को डीएम को दिया ज्ञापन l

कासगंज: बीजेपी नेता आदित्य कांकोरिया जिला संयोजक राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान ने तीर्थ नगरी सोरों विकास परिषद गठन की मांग को डीएम मेधा रूपम से मुलाकात की ओर भगवान वराह का चित्र भेंट कर दिया ज्ञापन l ज्ञापन में मांग की है कि
काशी,अयोध्या,मथुरा,विंध्यवासिनी और नैमिषारण्य की तर्ज पर अब कासगंज जिले में सोरों शूकर क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का गठन होना चाहिए।पौराणिक महत्व के मुताबिक शूकर क्षेत्र सोरों एक प्राचीन सनातन तीर्थ स्थान है।यह भगवान वराह की मोक्षस्थली, कपिल मुनि की तपस्थली और मानसकार गोस्वामी तुलसीदास जी व अष्ट छाप के कवि नंददास की जन्मभूमि है।यहां पर आज भी तीन गंगा आदि गंगा,बृद्ध गंगा व भागीरथी गंगा विद्यमान हैं।
यहाँ 4 दिसम्बर 2022 व 22 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर सामाजिक सदभाव पंच कोशी परिक्रमा शूकर क्षेत्र सोरों जी में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाई।इस परिक्रमा में कई राजस्व ग्राम आते हैं जो सोरों शूकर क्षेत्र विकास परिषद का हिस्सा बन सकते हैं।
सोरों नगरपालिका जो सन 1868 में स्थापित है,बी श्रेणी का दर्जा प्राप्त है।सन1923 में सोरों नगर पालिका की सीमाएं पुनरीक्षित हुई थीं। 100 साल के बाद भी नगरपालिका सोरों का विस्तार नहीं हुआ है।नगरपालिका बोर्ड द्वारा 2014,2017,2019 में सर्वसम्मति से भेजा जा चुका है,लेकिन आज तक प्रस्ताव शासन में लंबित पड़ा हुआ है।माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस पौराणिक पवित्र तीर्थ को तीर्थ स्थल का दर्जा दिया जा चुका है।इसलिए अब इस तीर्थ में सुनियोजित विकास के लिए सोरों शूकर क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का गठन जरूरी है एवं सीमा विस्तारीकरण नितान्त आवश्यक है।जिससे लोगों के लिए सुविधाए बढ़ेंगी और विकास तेज होगा।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप धार्मिक क्रियाकलापों तथा आध्यात्मिक पर्यटन के लिए रचनात्मक सुविधाओं हेतु सोरों शूकर क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद की पहल करेंगी।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *