अराजक तत्वों ने कासगंज की फिजा विगाडने की कौशिश
महात्मा गांधी की प्रतिमा को उडाया भगवा वस्त्र, आक्रोशित कांग्रेसियों ने दिया धरना प्रदर्शन,
कासगंज। जनपद कासगंज में जहां एक ओर जिला प्रशासन काँवड़ यात्रा की व्यवस्था मे लगा हुआ है, ऐसे में अराजक तत्वों द्वारा कासगंज नगर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर भगवा चोला पहनाकर नगर का माहौल विगाडने की कोशिश की। मामले की जानकारी होते ही कांग्रेसी मौके पर पहुंच गये और आक्रोश जताते हुए धरने पर बैठ गये। सूचना पर पहुंचे सीओ व एसडीएम सदर ने आक्रोशित कांग्रेसियों को समझा बुझाकर व कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया।
बतादें जहां एक ओर प्रदेश सरकार से लेकर जिला प्रशासन कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है, वहीं सोमवार को लोग शिव मंदिरों में पूजा पाठ मे लगे हुए थे, वहीं जनपद में अराजक तत्वों ने कासगंज नगर का माहौल बिगाडने के लिये नगर के नदरई गेट स्थित महात्मा गांधी की मूर्ती पर भगवा कपडा उडा दिया। जैसे ही इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष को हुई, तो जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता मौके पर पहुंचे और मूर्ति के सामने तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे, जैसे ही उनके प्रदर्शन की सूचना प्रशासन को हुई तत्काल मौके पर सदर जिलाधिकारी सुनील कुमार में क्षेत्राधिकार अजीत चैहान के पहुंचने पर कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए उनसे मांग करने लगे कि बापू की मूर्ति से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चैकी मौजूद है, ऐसे में ये अशोभनीय हरकत कैसे घटित हुई है। उन्होने मांग की है कि चंद कदम की दूरी मौजूद चैकी पर तैनात पुलिस कर्मी जब राष्ट्रपिता की मूर्ति सुरक्षित नही कर पाए तो और जनता की रक्षा क्या कर सकेंगे, ऐसे पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए, आखिर कौन है वो लोग जो महात्मा गांधी का भी भगवाकरण करना चाहते हैं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे ये पर्दाफाश हो सके। वहीं सीओ व एसडीएम सदर ने काग्रेसियों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया।

Author: Soron Live 24



