कासगंज, थाना अमांपुर पुलिस ने मन्दिर में अण्डे फैंके जाने की घटना मामले चार गिरफ्तार
कासगंज:थाना व कस्बा अमांपुर जनपद कासगंज में दिनांक 17.07.2024 को थाना अमांपुर राधाकृष्ण एवं शिव मन्दिर जो मुस्लिम बाहुल्य इलाके में है । रात्रि में मोहर्रम का जुलूस चल रहा था । अज्ञात युवको द्वारा मन्दिर में अण्डे फेंककर मन्दिर को दूषित किया गया एवं हिन्दू समुदाय को ठेस पहुंचाई गई है ।इस मामले में पुलिस ने तीन लोगो
साजिद पुत्र कल्लू निवासी मौ0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज 2. आशू अली पुत्र निशाद अली 3. शानू उर्फ मुखिया पुत्र इसरार निवासीगण मौ0 लोहिया नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार लोगो के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं एक किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड पेश करते हुए सुधार गृह भेजा गया है ।
#kasganj #police #crime #amanpur #arrested

Author: Soron Live 24



