सोरों के मौहल्ला चंदन चौक में घर में मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
कासगंज:पूरा मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चंदन चौक का है। जहां रहने वाले 35 वर्षीय सुरेश पुत्र बनवारी लाल का शव उसके ही घर में पड़ा मिला। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुरेश की पत्नी शादी में शामिल होने के लिए गयी थी। घर बंद था। पड़ोसियों को जब बदबू आने लगी। तब मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। कमरा खोल कर देखा गया तो सुरेश का शव बेड पर पड़ा था। जिसमें से भयानक बदबू आ रही थी। आशंका जताई जा रही है। कि युवक की मौत 2 दिन पहले ही हो चुकी है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Author: Soron Live 24



