तीर्थनगरी सोरों की खुशी नागर अमेरिका में करेगी लाइव कन्सर्ट
कासगंज/सोरोंजी। तीर्थनगरी सोरों की सिंगर खुशी नागर सोनी टीवी के म्यूजिकल कार्यक्रम सुपर स्टार सिंगर में दिन ब दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। चार माह से अपनी गायकी के दम पर उसने कार्यक्रम में आए सभी जजों को प्रभावित किया है। सात जुलाई को मशहूर फिल्म उमराव जान के गीत इन आंखों की मस्ती के…. गीत को बेहतरीन सुर लय के साथ गाकर उसने सभी को अचंभित कर दिया। इसी कार्यक्रम में उसको सोनी टीवी की तरफ से अक्टूबर माह में अमेरिका के न्यू जर्सी, शिकागो, लास एंजिल्स, डेनवर, डलास, सीटल में लाइव कंसर्ट करने का गायक सलमान अली व होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने अनुबंध पत्र सौंपा। खुशी नागर के पिता मुकेश नागर ने बताया कि शो में अभी 9 सिंगर बचे हैं, 22 जुलाई को इनमें से तीन एलिमिनेट हो जायेंगे। उसके बाद अगले हफ्ते फिनाले होगा। सोरोंजी तीर्थ में जन्मी खुशी के फिनाले जीतने की पूरी उम्मीद है। तीर्थ के वाशिंदों ने मां गंगा से खुशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 14 वर्षीय सिंगर खुशी नागर का तीर्थनगरी में जन्म हुआ था। जब वह 6 वर्ष की थी तब उसके पिता मुकेश नागर काम की तलाश में दिल्ली चले गए जहां वह रेडीमेड कपड़ों का थोक का कारोबार करते हैं। पिता मुकेश ने बताया कि खुशी क्लास टेन की छात्रा है, बचपन से ही उसकी गायकी में रुचि रही है। उसने स्कूल स्तर पर व अंतरराज्यीय स्तर पर गायकी के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी जीते हैं। फरवरी 2021 में वह स्टार प्लस के लोकप्रिय कार्यक्रम तारे जमीं पर में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।

Author: Soron Live 24



