जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले जमकर चले लाठी डंडे
एक युवक पर चढाया ट्रैक्टर, युवक की मौके पर मौत
मारपीट में चार लोग हुए गंभीर घायल, जिला अस्पताल रैफर

कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गये। वहीं मारपीट के दौरान आरोपियों द्वारा एक युवक पर टैªक्टर चढा दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सोरों में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने चारों लोगों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बडौदा निवासी शिवराम व गांव के ही हरिओम पुत्र नरेश के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। बुधवार की सांय हरिओम अपने परिजनों के साथ खेत पर जुताई कर रहा था। तभी शिवराम का पुत्र मानपाल व भतीजा अमर सिंह, रूकमेश व भाई राम भरोषे खेत पर पहुंच गये और जुताई का विरोध करने लगे। जिसपर हरिओम के परिजन तेजन्द्र पुत्र रविंद्र व राजेश्वर व रविंद्र पुत्रगण फोरन सिंह वहां आ गये और लाठी डंडो से मानपाल व उसके साथियों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान दंबगों ने मानपाल पर ट्रैक्टर चढा दिया। जिससे मानपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमर सिंह, रूकमेश व रामभरोसे गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सोरों में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने चारों लोगों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मृत मानपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

Author: Soron Live 24



