हिंदू को हिंसक समाज कहना गलत है’, राहुल गांधी के भाषण के बीच में खड़े हुए पीएम मोदी
संसद सत्र का आज छठा दिन है। संसद की शुरुआत होते ही विपक्ष ने एजेंसियों के दुरुपयोग मामले में पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। संसद में NEET-UG परीक्षा मामले को लेकर राहुल गांधी ने फिर से चर्चा की मांग की है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। जिसके बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया था। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि हम भगवान की शरण में थे। राहुल गांधी के भाषण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू समाज नहीं हैं। बीजेपी हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। राहुल गांधी के भाषण पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। मल्लिकार्जुन खरगे ने किसानों का भी मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन उल्टा उनकी खेती की लागत बढ़ा दी गई। किसानों की हालत पहले से ज्यादा खराब है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इनका उपयोग केवल वसूली के लिए किया गया। खरगे ने सभापति से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सच्चाई का साथ देंगे। इस पर सभापति ने कहा कि मैं तो हमेशा ही सच्चाई का साथ देता हूं। विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में भाजपा पर हमला बोला है, उन्होंने कहा, RSS की विचारधारा देश के लिए खतरनाक है और ये मनुवादी है।

Author: Soron Live 24



