Soron Live 24

कासगंज:जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी, गंजडुण्डवारा के समय से प्रतिभाग न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। पोषण ट्रैकर की समीक्षा करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकस परियोजना गंजडुण्डवारा, सहावर एवं सिढपुरा की धीमी प्रगति पर कडे शब्दो मे रोष व्यक्त करते हुए 03 दिवस मे शत-प्रतिशत प्रगति करने के निर्देश दिये गये है।
आगंनवाडी केन्द्र निर्माण की समीक्षा मे पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 मे स्वीकृत 25 आगंनवाडी केन्द्रो के सापेक्ष कार्यदायी संस्था आर०ई०डी० द्वारा 22 आगंनवाडी केन्द्रो का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रतिनिधि आर०ई०डी० को तत्त्काल कार्य पूण कर भवन हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। वी०एच०एस०एन०डी० सत्रो पर आगंनवाडी केन्द्रो पर वजन मशीन की कम उपलब्धता पर समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियो को आगामी सत्र से पूर्व समस्त केन्द्रो पर वजन मशीन की उपलब्धता कराने के निर्देश दिये गये है।
आगंनवाडी कार्यकत्री/मिनी आगंनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओ को शासन द्वारा प्रदान किये जाने वाली प्रोत्साहन राशि की माह मई की फीडिंग न किये जाने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अमॉपुर, सहावर, सोरो एवं गंजडुण्डवारा से तत्काल प्रोत्साहन राशि को पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर आगंनवाडी कार्यकत्री/मिनी आगंनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओ के आधार प्रमाणीकरण एवं मोबाइल सत्यापन की कम प्रगति पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, कासगंज को छोडकर समस्त परियोजना अधिकारियो को तत्काल पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर आगंनवाडी कार्यकत्री/मिनी आगंनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के आधार प्रमाणीकरण एवं मोबाइल सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला परियोजना निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तथा समस्त सीडीपीओ, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
———–

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *