कासगंज:दो बच्चों के सिर मुड़ वाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार गांव वाहिद पुर माफी में चोरी के शक में किया था प्रताड़ित एक आरोपी फरार :आपको बता दे ढोलना के वाहिद पुर माफी गांव में एक बच्चे की मां की तहरीर पर पांच आरोपियों हर प्रसाद, रामचंद्र ,राजा ,मुकेश एवं रियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।इसमें हर प्रसाद, रामचंद्र, मुकेश ,रियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।जबकि एक आरोपी अभी फरार है। ढोलना पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। आरोपी रियाज गांव में बाल काटने का काम करता है उसने ही बच्चों की बाल काटे थे। पूरे मामला कासगंज जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम वाहिदपुर माफी का है।
वही मामले में सीओ सिटी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि वाहिदपुर गांव प्रकरण में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं शेष एक आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

Author: Soron Live 24



