कासगंज सपा की पूर्व विधायक नजीबा खान और सहावर की नगर पंचायत अध्यक्ष के ड्राइवर ने दी पत्रकार को धमकी पत्रकार को धमकी देने के मामले मामले में दो दिन बाद भी नहीं हुआ मुकद्दमा दर्ज।खबर चलाये जाने को लेकर पत्रकार को दी गई थी धमकी,दबंग ड्राइवर ने जातिसूचक गालियां भी दी।जनपद कासगंज की सहावर नगर पंचायत अध्यक्षा और सपा की पूर्व विधायक का ड्राइवर भ्रष्टाचार
की खबरें देखकर बौखला गया ,इतना ही नहीं पत्रकार् को ड्राइवर फरहान के द्वारा व्हाट्स काल करके धमकी दी गयी,दरअसल सहावर में विकास कार्यो पर अंकुश लग जाने की खबर पत्रकार के द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई थी,जिसके बाद से लगातार पत्रकार को फर्जी मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है,पीड़ित पत्रकार के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है , वहीं पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी सहावर से शिकायत भी की गई है, लेकिन पूरे मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Author: Soron Live 24



