राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।
नई दिल्ली:18 वीं लोकसभा का पहला सेशन 24 जून से शुरू होगा। लोकसभा में 24 और 25 जून को नए सांसद शपथ लेंगे।इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. वो इस पद पर रहते हुए तब तक काम करेंगे, जब तक स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता।
#loksabha #protemspeaker #BhartruhariMahtab #DraupdiMurmu #News #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #india

Author: Soron Live 24



