कासगंज। तीर्थनगरी सोरों की सिंगर खुशी नागर सोनी टीवी के म्यूजिकल कार्यक्रम सुपर स्टार सिंगर में बीते साढ़े तीन माह से अपनी प्रतिभा के दम पर गायकी के जलवे बिखेर रही है। वह कड़े संघर्ष के बाद तीस प्रतिभागियों के बीच में बीते रविवार को टॉप 5 में स्थान बनाने में सफल रही है। तीर्थ के वाशिंदों ने मां गंगा से उसके फाइनल में पहुंचने की कामना की है। 14 वर्षीय सिंगर खुशी नागर का तीर्थनगरी में जन्म हुआ था। जब वह 6 वर्ष की थी तब उसके पिता मुकेश नागर काम की तलाश में दिल्ली चले गए जहां वह रेडीमेड कपड़ों का थोक का कारोबार करते हैं। पिता मुकेश ने बताया कि खुशी क्लास टेन की छात्रा है, बचपन से ही उसकी गायकी में रुचि रही है। उसने स्कूल स्तर पर व अंतरराज्यीय स्तर पर गायकी के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी जीते हैं। फरवरी 2021 में वह स्टार प्लस के लोकप्रिय कार्यक्रम तारे जमीं पर में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। वर्तमान में सोनी टीवी पर शनिवार व रविवार को शाम 8 से 9 तक आ रहे कार्यक्रम सुपर स्टार सिंगर में बेस्ट परफॉर्म कर रही है। उसकी शानदार गायकी से कार्यक्रम की होस्ट नेहा कक्कड़ उससे खासी प्रभावित हैं। मुकेश नागर ने बताया कि मेरी बेटी ने शो में सोरों जी को ही अपनी जन्मभूमि बताया है। रविवार को खुशी द्वारा गाया गीत ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन सुनकर दर्शक झूम उठे। उसकी इस उपलब्धि पर सत्य पाल मौर्य, प्रेम शंकर मौर्य, मनोज मधुवन, ऋषभ भारद्वाज, शिवम अश्क, मनीष कुशवाह, नरसी बंजारा, नितिन पाथरे, अक्षय मित्तल आदि ने हर्ष जताया है।

Author: Soron Live 24



